• Breaking News

    अत्याचार निवारण अधिनियम के 6 केसों में 5 लाख 12500 रुपए आर्थिक सहायता दी गई

    नारनौल, 11 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)।
    एसडीएम मनोज कुमार की अध्यक्षता में आज उप-मण्डल स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 (संशोधित 2016) के तहत उप-मण्डल नारनौल के दर्ज केसों की समीक्षा की।
    तहसील कल्याण अधिकारी राजेश खटाना ने जानकारी देते हुए बताया कि उप-मण्डल नारनौल में कुल 10 केस अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज हुए थे इसमें से 6 केसों को 5 लाख 12500 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि शेष 4 केसों में से 2 केसों में आपसी समझोता हो गया है तथा 2 केसों में मेडिकल रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है।
    एसडीएम मनोज कुमार ने तहसील कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए है कि जल्द से जल्द इनकी भी मेडिकल रिपोर्ट प्राप्त करें तथा आर्थिक सहायता प्रदान करवाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होंने बताया कि इस अधिनियम के तहत दर्ज केस में पीड़ित पर किसी भी प्रकार का दबाव बनाया जाता है तो वह उप-मण्डल स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी कमेटी से सम्पर्क कर शिकायत कर सकते हैं।
    इस बैठक में अटेली खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सुरजीत सिंह, सिहमा खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नवदीप सिंह के अलावा गैर सरकारी सदस्य भागीरथ खनगवाल, नेतराम सरपंच मौजूद थे।

    Local News

    State News

    Education and Jobs