• Breaking News

    महिलाओं को बैंकों से उच्च शिक्षा ऋण लेने पर ब्याज में 5 प्रतिशत अनुदान: डीसी

    नारनौल, 24 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    हरियाणा महिला विकास निगम की ओर से देश व विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए लड़कियों व महिलाओं को बैंकों के माध्यम से ऋण प्राप्त करने पर ब्याज दर में 5 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है।
    यह जानकारी देते हुए उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि लड़कियों व महिलाओं को देश व विदेश में तकनीकी, डिप्लोमा, स्नातकोत्तर, पीएचडी व अन्य उच्च शिक्षा कोर्स में दाखिला लेने के लिए महिला विकास निगम की ओर से बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाया जाता है ताकि महंगे ब्याज दर के कारण कोई भी छात्रा उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित न रह सके। 
    उन्होंने बताया कि 5 प्रतिशत ब्याज राशि की क्षतिपूर्ति महिला विकास निगम के द्वारा की जाती है। इसके लिए आय एवं जाति की कोई शर्त नहीं हैं, लेकिन लडक़ी व महिला हरियाणा की स्थाई निवासी होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि यह योजना महिलाओंं एवं लड़कियों के लिए बेहद लाभकारी साबित हो रही है।
    डीसी ने बताया कि इसके लिए आवेदन करने के लिए नरुला अस्पताल के पीछे स्थित महिला विकास निगम के कार्यालय से फार्म प्राप्त करना होगा। फार्म भरने के बाद कार्यालय में जमा करवाना होगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अन्य किसी जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 01282-250346 पर फोन कर जानकारी ले सकते हैं।

    Local News

    State News

    Education and Jobs