जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने महेंद्रगढ़ के जांट-पाली स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पहुंच छात्रों से इनसो स्थापना दिवस व छात्र संघ चुनाव को लेकर संवाद किया। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि 6 अगस्त को इनसो के 21वें स्थापना दिवस पर हिसार में होने वाले कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा तथा इसमें विशाल जनसैलाब उमड़ेगा।
उन्होंने कहा कि इनसो एक सामाजिक आंदोलन है तथा इसने जब भी कोई बीड़ा उठाया है, उसमें अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ा है। उन्होंने कहा कि इनसो ने चाहे महिलाओं के हक में आंदोलन हो या फिर रक्तदान, पौधारोपण या फिर नेत्रदान। हमेशा ही सामाजिक दायित्व निभाएं हैं तथा नए रिकार्ड बनाए हैं।
उन्होंने कहा कि वर्ष 1996 के बाद से कॉलेजों के चुनाव बंद थे। उन्होंने कहा कि इनसो कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी में चुनाव के लिए संघर्ष किया था तथा सरकार से चुनाव करवाने की मांग की थी। सरकार ने चुनाव करवाए, लेकिन बाद में कोरोना आने पर फिर से रोक दिए गए। अब कहा जा रहा है कि एडमिशन समय पर नहीं होने से चुनाव का समय नहीं बचता है। इसलिए यह संभव नहीं है। दिग्विजय ने कहा कि इनसो की मांगों को सरकार ने माना था तथा उनका गजट नोटिफिकेशन भी जारी किया था, लेकिन अब तक उन्हें धरातल पर लागू नहीं किया गया है। इसलिए हमारी मांग है कि उस नोटिफिकेशन को छात्र हित में लागू किया जाए। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जब हम कोई कार्यक्रम करते हैं, चाहे वह जयपुर, दिल्ली या चंडीगढ़ में कहीं भी हो, हमेशा महेंद्रगढ़ के लोगों की भागीदारी अव्वल रहती है। इसलिए अब 6 अगस्त को भी उस रिकॉर्ड को बनाए रखना है। उन्होंने इनसो स्थापना दिवस पर छात्रों व इनसो कार्यकर्ताओं को इनसो स्थापना दिवस पर हिसार में पहुंचने का न्योता दिया।
इनसो के अध्यक्ष प्रदीप देशवाल ने कहा कि छात्र संघ चुनाव के अब इंतजार की इंतहा हो गई है और सरकार को पांच अगस्त तक का अल्टीमेटम देते हैं कि छात्र संघ चुनाव का शेड्यूल जारी करे। यदि पांच अगस्त तक चुनाव का शेड्यूल जारी नहीं हुआ तो सरकार इनसो के प्रदेश व्यापी आंदोलन के लिए तैयार रहे।
इस मौके पर प्रदेश प्रभारी रवि मसीत, राष्ट्रीय महासचिव रमेश पालड़ी, जिला प्रधान डा. मनीष शर्मा, वरिष्ठ नेता श्याम सुंदर सभरवाल, रेवाड़ी के जिलाध्यक्ष विजय पंच, जिला प्रभारी सतेंद्र झाबुआ, हलका अध्यक्ष संजीव तंवर, वरिष्ठ नेता राजकुमार खातोद, रविंद्र गागड़वास, राष्ट्रीय संयुक्त सचिव अनमोल गुप्ता, इनसो के जिलाध्यक्ष अभिषेक कुरहावटा, रेवाड़ी के जिला प्रवक्ता अमनजून, महीपाल नंबरदार, सतीश डागर, धर्मबीर यादव, कृष्ण चौधरी, लक्खी सोनी, श्यामसुंदर, जॉनी तंवर, दीनू पटीकरा, नरेश निंबेहड़ा, हैप्पी खुडाना, नरेंद्र लांबा, गजेंद्र चौधरी, विनेश गुर्जर, देवीलाल पहलवान, अशोक गुर्जर, अनिल पहलवान, छोटू गुर्जर, दीपक यादव व रवि आदि मौजूद थे।