• Breaking News

    सीएम फ्लाइंग का छापा, नगरपरिषद के 52 में से 22 कर्मचारी गैर हाजिर

    नारनौल, 05 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    सीएम फ्लाइंग रेवाड़ी की टीम द्वारा आज नगर परिषद में औचक निरिक्षण किया गया। निरिक्षण के दौरान 52 कर्मचारियों में से 22 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। वही नगर परिषद में अनेक अनियमितताएं मिली। जिसके लिए सीएम फ्लाइंग ने उच्चाधिकारियों को लिखा है। सीएम फ्लाइंग की छापेमारी के दौरान सिंचाई विभाग के एक्सईएन आरसी गौड़ ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में उपस्थित रहे।
    नगर परिषद में हो रही अनियमितताओं के चलते मुख्यमंत्री उडऩदस्ता रेवाड़ी की टीम द्वारा सब इंस्पेक्टर संदीप, सब इंस्पेक्टर दयानंद, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर सचिन, हेड कॉन्स्टेबल अनिल, सिपाही संजय पाल और खुफिया विभाग से अनिल कुमार की टीम ने नगर परिषद में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान सुबह 10 बजे तक 52 कर्मचारियों में से 22 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। वहीं नोड्यूज के 197 मामले पेंडिंग मिले।
    प्रॉपर्टी आईडी के 7 केस भी पेंडिंग पाए गए। इसके अलावा 17 अतिक्रमण की शिकायतें भी पेंडिंग पाई गई। वहीं लॉग बुक में भी अनेक अनियमितताएं मिली। सीएम फ्लाइंग ने अपने उच्च अधिकारियों को इसके बारे में लिखकर अवगत करा दिया। वहीं नगर परिषद में सीएम फ्लाइंग की छापेमारी से हडक़ंप मच गया तथा जो कर्मचारी अनुपस्थित थे, वे छापेमारी की सूचना मिलने के बाद कार्यालय पहुँचने लगे|

    Local News

    State News

    Education and Jobs