नारनौल, 26 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
थाना अटेली की पुलिस टीम ने अटेली क्षेत्र में नोजल और केबल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक और आरोपित को गिरफ्तार किया है।
डीएसपी मोहिंद्र सिंह ने आज थाना अटेली में प्रेस वार्ता कर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपित का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि दिनांक 29 जून को पुलिस द्वारा दो आरोपितों संजय वासी मोड़ी और हेमंत वासी मोड़ी को गिरफ्तार किया गया था। जिनसे पूछताछ में और मामले की जांच करते हुए पुलिस ने पता लगाया था कि चोरी के मामलों में मास्टरमाइंड एक अन्य आरोपित फरार चल रहा था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी के मामलों में फरार आरोपित जीतू वासी मोड़ी कनीना को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर नोजल, केबल चोरी की करीब 20 वारदातें सुलझाने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस द्वारा आरोपितों संजय और हेमंत से 100 नोजल बरामद की थी और आरोपित जीतू से 50 नोजल बरामद की गई हैं। आरोपित जीतू को आज न्यायालय में पेश किया गया।
31 मई को आशीष वासी गांव ताजपुर ने थाना अटेली में नोजल चोरी की शिकायत दर्ज कराई। जिसमें उसने बताया कि दिनांक 30/31 मई की रात को उसके कुएं से 10 नोजल व उसके गांव के बलबीर के खेत से 11 नोजल, घनश्याम के खेत से 10 नोजल, सत्यवीर के खेत से 10 नोजल, इन्द्रजीत के खेत से 10 नोजल, लक्ष्मीनारायण के खेत से 7 नोजल व केबल तथा सुरेन्द्र के खेत से 10 नोजल व केबल चोरी हो गई। शिकायतकर्ता ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके गांव के इन्द्रजीत की 40 नोजल, रोशनलाल की 11 नोजल, कृष्ण की 10 नोजल, सत्वीर की 20 नोजल, ओमप्रकाश की 20 नोजल, बिल्लु की 10 नोजल, प्रधान की 10 नोजल, सरजीत की 10 नोजल, प्रदीप की 10 नोजल, श्यामलाल की 20 नोजल, सत्यवीर की 10 नोजल, राजाराम की 10 नोजल तथा मनोज की 10 नोजल चोरी हुई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अब तक कुल 3 आरोपितों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ में 150 नोजल बरामद की हैं।