• Breaking News

    शिक्षक को झांसे में लेकर साइबर ठग ने 50 हजार रूपये खाते में डलवा लिए

    नारनौल, 06 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    खाते में गलती से पैसे डल जाने के बहाने शिक्षक को झांसे में लेकर साइबर ठग ने 50 हजार रूपये ठग लिए| 
    अध्यापक फिलहाल फरीदाबाद में कार्यरत है। पीडि़त अध्यापक ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
    नांगल चौधरी की ढाणी बानिया वाली निवासी अध्यापक जयप्रकाश ने बताया कि उसके पास एक मोबाइल नंबर से फोन आया कि उसके किसी रिश्तेदार से आपके अकाउंट में गलती से 50 हजार रुपए डल गए हैं। वह किसी अस्पताल में भर्ती व्यक्ति को भेजने थे, लेकिन गलती से आपके अकाउंट में आ गए। मैंने आपकी फोटो देखी तो आपको पहचान लिया। आप जेपी सर हैं। 
    उसके बाद उसने एक मोबाइल नंबर से क्यूआर कोड मेरे मोबाइल नंबर पर भेजा। मैंने कोड स्कैन करके दो बार में पैसे भेज दिए। इस पर मेरे पास 50 हजार रुपए कटने का मैसेज आ गया। तब पता चला कि मेरे साथ फ्रॉड हुआ है। इस पर उसने तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 शिकायत कर दी। बाद में थाने में भी शिकायत की। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 406 और 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Local News

    State News

    Education and Jobs