• Breaking News

    सीएम का दौरा हुआ तो अधिकारियों को ओवरलोड वाहन याद आये, 4 पकड़े

    नारनौल, 28 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो) 
    आज जिले में मुख्यमंत्री का दौरा था| इसलिए जिले के अधिकारियों को भी सड़कों पर प्रतिदिन और चौबीस घंटे बेलगाम दौड़ते ओवरलोड डम्पर याद आ गए और आरटीए व इंफोर्समेंट टीम जांच करने सड़कों पर उतरी| टीम ने चार ओवरलोड और बिना परमिट के वाहनों के चालान काटे। चारो वाहनों पर 2 लाख 45 हजार पांच सौ रूपये का जुरमाना किया गया। वाहनों को निजामपुर में नारनौल रोड़ पर स्थित पार्किंग में खड़ा किया गया है।

    जिन वाहनों को आरटीओ के सहायक सचिव व इंफोर्समेंट की संयुक्त टीम के द्वारा पकड़ा गया है, उनको निजामपुर पार्किंग में लाकर ई-चालान यानी ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत चालान काटे गए। चारो वाहनों के  2 लाख 45 हजार पांच सौ रुपये के चालान किये गए।
    इस संबंध मे आरटीए विभाग से सह सचिव प्रदीप शर्मा ने बताया कि ओवरलोड व बिना परमिट के  चल रहे वाहनों पर कार्रवाई की गई है। इसमें चार वाहनों के चालान काटे गए हैं। 

    Local News

    State News

    Education and Jobs