• Breaking News

    नारनौल में दो दिन में 46 एमएम बरसात, निचले इलाकों में जलभराव, दुकानदारों का प्रदर्शन

    नारनौल, 29 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    नारनौल शहर में दो दिन से लगातार बारिश हो रही रही है| दो दिन में 46 एमएम बरसात दर्ज की गई है। वही मौसम के जानकारों का कहना है कि मानसून टर्फ रेखा इस समय नारनौल के ऊपर से होकर गुजर रहा है। जिसके चलते मानसून की गतिविधियां नारनौल और आसपास में ज्यादा दिखाई दे रही हैं। नारनौल के अलावा नांगल चौधरी में अच्छी बरसात हुई है, वहीं अटेली में मध्यम बरसात दर्ज की गई।
    बरसात की वजह से शहर के अनेक निचले इलाकों में जलभराव हो गया है। शहर में मुख्य रूप से जलभराव की समस्या पार्क गली, सैन चौक, पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के सामने, नगर परिषद के सामने, पुरानी कचहरी के पास, डीसी व एसपी निवास के बाहर और नारनौल के हुडा सेक्टर में बहुत अधिक है। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पार्क गली बरसात में नाले का रूप ले लेती है तो सैनी तो बाकी जगह तालब बज जाते हैं| 
    पार्क गली के दुकानदारों ने बरसाती पानी की निकासी के लिए किया प्रदर्शन 
    दो दिन से हो रही बरसात के कारण सबसे ज्यादा परेशानी पार्क के गली के दुकानदारों को झेलनी पड़ी। उक्त मार्केट में बरसात होने के कारण पूरी गली पानी से लबालब हो जाती है। जिसके कारण यहां सामान खरीदना तो दूर की बात उक्त गली से निकलना भी मुश्किल हो जाता है। जिसके कारण दुकानदारों को आर्थिक रूप से काफी नुकसान उठाना पड़ता है।
    इस संबंध में पार्क गली के दुकानदारों का कहना है कि आधे शहर का बरसाती पानी पार्क गली से निकलता है। जिसकी दुकानदारों ने कई बार नगर परिषद को शिकायत दी है। जबकि पार्क गली से नगर परिषद को लाखों रुपए प्रति माह आमदनी होती है। क्योंकि यहाँ नगर परिषद की दर्जनों दुकाने हैं | दुकानदारों का कहना है कि रोजाना हो रही बरसता से दुकानों में पानी घुसता है। जिसकी वजह से उन्हें बहुत नुकसान होता है। उन्होंने जिला प्रशासन से पानी निकासी की स्थाई व्यवस्था करने की मांग की है।

    Local News

    State News

    Education and Jobs