नारनौल, 07 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
अटेली क्षेत्र के गांव नांगल में एक महिला अपनी 3 साल की बेटी को छोडक़र अपने घर से गहने और 40 हजार की नकदी लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई। पति ने लापता होने की पुलिस को शिकायत दी है और एक युवक पर भगाकर ले जाने का आरोप लगाया है। शिकायत मिलने के बाद अटेली पुलिस मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है|
पति संदीप कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसकी पत्नी 6 जुलाई गुरुवार को सुबह 9 बजे से घर से लापता है, जो अपने साथ गहने व 40 हजार रूपए भी ले गई। मुझे गुवानी निवासी सुरेन्द्र पर शक है, जो कि पहले भी घर पर आकर गलत हरकत करता था| मैंने उसको पहले कई बार समझाकर वापिस भेजा है। मेरी एक तीन वर्ष की लडक़ी है, उसे भी घर पर छोडकर चली गई है। सुरेन्द्र गुवानी के खिलाफ मामला दर्ज कर मेरी पत्नी की तलाश की जाए।