• Breaking News

    जुआ खेलने के आरोप में 4 लोगों को पकड़ा, 25,420 रुपए बरामद

    नारनौल, 06 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    सीआईए नारनौल की पुलिस टीम ने जुआ खेलने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना निजामपुर क्षेत्र में ताश के पत्तों के साथ जुआ खेलते 4 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। 
    पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने जिला महेंद्रगढ़ में जिला पुलिस को जुआ खेलने/सट्टेबाजी करने वालों के खिलाफ सभी थाना, चौकी, सीआईए टीमों के इंचार्ज को कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हुए हैं। जिसके तहत सीआईए नारनौल की टीम ने गस्त पड़ताल के दौरान गुप्त सूचना पर धोलेड़ा रोड से गांव कारोता के कच्चे रास्ते पर बनी पुरानी छतरी से ताश के पत्तों से जुआ खेलने वाले 4 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास जुआ ताश के पत्ते व जुआ में प्रयोग की जाने वाले भारतीय करेंसी के अलग-अलग कीमत के नोट जो कुल राशि 25,420 रुपये बरामद करके मौका से गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों के खिलाफ थाना निजामपुर में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है|
    सीआईए नारनौल की टीम को सूचना मिली कि थाना निजामपुर के क्षेत्र में नारनौल से धोलेडा सडक़ से गांव कारोता को कच्चा रास्ता जाता है और उस रास्ते पर एक पुरानी छतरी बनी हुई है। जहां पर कुछ लोग ताश के पत्तों के साथ दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। अगर तुरंत रैड की जाए तो आरोपितों को जुआ खेलते हुए पकड़ा जा सकता है। सीआईए की टीम ने बतलाए हुए स्थान पर रैड करके मौके से जुआ खेलने वालों को ताश के पत्तों और नकदी सहित पकड़ लिया। आरोपितों की पहचान मुकेश वासी नांगल शालू, सुमेर वासी कारोता, अजीत वासी कारोता और पंकज वासी कारोता के रूप में हुई है।

    Local News

    State News

    Education and Jobs