दो दिन पहले कनीना के वार्ड 3 में हुई चोरी के आरोपी को कनीना पुलिस ने 24 घंटे में गिरफ्तार करके उससे नगदी और आभूषण बरामद करने का दावा किया है|
कनीना के डीएसपी मोहम्मद जमाल ने पत्रकार वार्ता में बताया कि पुलिस ने 24 घंटे में ही चोरी की वारदात को सुलझा लिया है| उन्होंने बताया कि पुलिस ने लाखों रुपए के जेवरात व नगदी सहित चोर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया गया था। जहां उसे 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है, ताकि अन्य वारदातों का भी पता लगाया जा सके।
उन्होंने बताया कि संजय पुत्र धर्मवीर निवासी कनीना वार्ड नंबर 3 ने सिटी पुलिस थाने को एक शिकायत देकर बताया था कि उसके घर से नगदी व आभूषण चोरी हो गए। उसने आशीष उर्फ लीला निवासी कनीना वार्ड नंबर 3 पर चोरी का आरोप लगाया था। जिसको लेकर सिटी थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था| पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीआईए व सिटी थाना प्रबंधक गोविंद सिंह तथा डीएसपी जमाल मोहम्मद के नेतृत्व में टीमें गठित की और विभिन्न जगह छापामारी की| आरोपी के मोबाइल की लोकेशन और मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी गोविंद सिंह व अनुसंधानकर्ता उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह की टीम द्वारा आरोपी को रेवाड़ी जिला के डहीना बस स्टैंड से गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की। आरोपी के खिलाफ लगभग एक दर्जन मामले पहले भी विभिन्न थानों में दर्ज है।