• Breaking News

    23 जुलाई को भारी संख्या में जंतर मंतर पहुंचेंगे जिला के पूर्व सैनिक

    नारनौल, 16 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    वन रैंक वन पेंशन को लेकर रविवार को यादव धर्मशाला, महेंद्रगढ़ में पूर्व सैनिकों की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता कैप्टन भोतराम मालडा ने की। समाजसेवी बलवान फौजी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे। बैठक का मंच संचालन कैप्टन विजय प्रकाश ने किया। 
    बलवान फौजी ने अपने संबोधन में कहा कि मोदी सरकार पूर्व सैनिकों से वायदा करके सत्ता में काबिज हुई थी, परंतु सत्ता हासिल करने के बाद सरकार ने पूर्व सैनिकों को भुला दिया। पूर्व सैनिकों को इस बात का मलाल है कि वोट के लिए उन्हें झूठा आश्वासन दिया गया, परंतु अब उनकी मांग को अनसुना किया जा रहा है। इस बात को लेकर लंबे समय से पूर्व सैनिक आंदोलनरत हैं। इस बार पूर्व सैनिकों ने आर-पार की लड़ाई लडऩे का निर्णय लिया है। महेंद्रगढ़ जिले से सैकड़ों की संख्या में पूर्व सैनिक जंतर-मंतर पर होने वाले विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे| अगर सरकार या प्रशासन ने उन्हें इस कार्यक्रम में रोकने की कोशिश की तो वे उसी जगह पर अपना विरोध धरना शुरू कर देंगे। 
    उन्होंने कहा कि 23 जुलाई को भारी संख्या में जिला महेंद्रगढ़ से पूर्व सैनिक जंतर-मंतर पहुंचेंगे। इसको लेकर जिम्मेदारियां बांटी गई। इस अवसर पर एक्स सर्विसमैन वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सूबेदार अभय सिंह यादव, सूबेदार अजीत, नांगल सिरोही, ओपी भुरजट, सत्यवीर सिसोठिया, सूबेदार महेंद्र, रामचंद्र, रणधीर गुढा, राम भगत, संजय रिवासा, सूबेदार जगदेव बेरी, विजय पाली सहित अनेकों पूर्व सैनिक उपस्थित थे।

    Local News

    State News

    Education and Jobs