• Breaking News

    हरी चुनरी चौपाल के दूसरे चरण की 23 को नांगल चौधरी से होगी शुरूआत: राजेंद्र लितानी

    नारनौल, 09 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    हरी चुनरी चौपाल के दूसरे चरण की धमाकेदार शुरूआत 23 जुलाई वार रविवार को प्रात: 11 बजे नांगल चौधरी विधानसभा के गांव नायन से की जाएगी। जिसकी सफलता के लिए रविवार को जजपा के सिंघाना रोड स्थित जिला कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता जजपा के राष्ट्रीय संगठन सचिव, खादी बोर्ड के चेयरमैन एवं हरी चुनरी चौपाल के प्रभारी राजेंद्र लितानी थे। इस मौके पर महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष शीला भ्याण और जजपा एससी सैल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश खटक भी मौजूद थे। 
    चेयरमैन राजेंद्र लितानी ने कहा कि डा. अजय सिंह चौटाला के मार्ग-दर्शन में हरी चुनरी चौपाल का पहला चरण पूरा हो चुका है तथा अब दूसरे चरण की शुरूआत नायन गांव से की जा रही है। उन्होंने कहा कि डा. अजय सिंह चौटाला का इस क्षेत्र से विशेष लगाव रहा है और जब वर्ष 2009 में उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ा था, तब नांगल चौधरी से चंडीगढ़ तक की पैदल यात्रा की शुरूआत यहीं से की थी। उन्होंने कहा कि जजपा की स्थापना चौधरी देवीलाल के संघर्ष पर हुई है तथा डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने उनके पदचिह्नों पर चलते हुए प्रदेश की जनता की भलाई के लिए अनेक काम किए हैं। उन्होंने कहा कि हरी चुनरी चौपाल के दूसरे चरण की धमाकेदार शुरूआत करने के लिए महिलाओं को पूरा दमखम दिखाना होगा तथा महिलाओं की भारी संख्या में उपस्थिति दर्ज करवानी होगी।
    शीला भ्याण ने कहा कि हमारी सरकार ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए खूब सारे काम किए हैं। महिलाओं को न केवल पंचायती राज संस्थाओं में विशेष आरक्षण का लाभ दुष्यंत चौटाला की बदौलत मिला, बल्कि उन्हें राशन डिपुओं में भी हिस्सेदारी दी गई है, ताकि महिलाएं स्वावलंबी बन सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के बेरोजगारों को राज्य के निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत आरक्षण दिलाकर बेरोजगारी खत्म करने का प्रयास किया है। मीटिंग की शुरूआत में नियामतपुर गांव के शहीद नरेश डाडवाल को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। नरेश जम्मू कश्मीर ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे, जिन्हें जजपा नेताओं ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
    इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कंवर सिंह कलवाड़ी, प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु राव, प्रदेश महासचिव एडवोकेट तेजप्रकाश, महेंद्र बडेसरा, बजरंग लाल अग्रवाल, सुमेर कांडा, सुरेंद्र ढिल्लो एडवोकेट आदी उपस्थित थे|

    Local News

    State News

    Education and Jobs