नारनौल, 11 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
स्थानीय काठ मंडी स्थित एक दुकान की पीछे की दीवार तोड़ कर चोर गल्ले में रखें 22 हजार रुपए चुरा ले गए। वहीं चोर दुकान में रखा गौशाला का दान पात्र भी उठा ले गया। इस दानपात्र में भी हजारों रुपए आए हुए थे। इस बारे में पीडि़त दुकानदार ने पुलिस को शिकायत की है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुरानी मंडी निवासी नरेंद्र कुमार अग्रवाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसने काठ मंडी में कश्मीर टिंबर स्टोर नाम से एक दुकान की हुई है। इस दुकान में वह लोहे की चौखट और जंगलों सहित अन्य सामान बेचने का काम करता है। गत रात्रि चोर उसकी दुकान में पीछे की दीवार तोडक़र घुस गया। जिसके बाद उसने ऑफिस का शीशा तोडक़र गल्ले में रखें करीब 22 हजार रुपए चुरा लिए। वही ऑफिस में रखा गौशाला का दानपात्र भी चोर चुरा ले गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की।