कनीना के गांव रामबास की ग्राम सभा ने तय किया है कि अब गाँव में डीजे नहीं बजेगा अगर किसी ने डीजे बजाया तो 21 हजार रूपये जुर्माना का भुगतान करना पड़ेगा।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें गांव की सभी बिरादरियों के लोगों ने भाग लिया और विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। जिसमें अब तक गांव में कराए गए विकास कार्यों का ब्यौरा गांव के लोगों के सामने रखा गया तथा विकास कार्यों को लेकर ग्रामीणों से चर्चा की ताकि गांव में अधूरे पड़े कार्यों को मिलजुल कर पूरा किया जा सके।
पंचायत में सबसे अहम मुद्दा डीजे बंद करवाने का था| लोगों का कहना था कि इससे पशु-पक्षियों व ग्रामीणों को बड़ी भारी समस्या का सामना करना पड़ता था। जिस पर सभी ग्रामीणों ने एकमत होकर इस पर रोक लगाने की बात कहीं। फैसला हुआ कि आज के बाद गांव में किसी भी खुशी में डीजे नहीं बजेगा और अगर आज के फैसले के खिलाफ जाकर कोई डीजे बजाता है तो उस पर 21000 का जुर्माना किया जाएगा तथा जुर्माना न देने की एवज में उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी ग्रामीणों द्वारा की जाएगी।
इस अवसर पर गांव की सरपंच सरोज देवी, वरिष्ठ एडवोकेट कुलदीप यादव, वरिष्ठ एडवोकेट रामनिवास शर्मा, वरिष्ठ एडवोकेट ओम प्रकाश यादव, बलजीत सिंह, सुरेश रामबास, पुरुषोत्तम यादव, सोमबीर सिंह, सिकंदर सिंह, राजेंद्र पंच, रामवीर पंच, वेद प्रकाश नंबरदार, रमेश चौकीदार, अंगूरी देवी, सुषमा देवी, सतवीर सिंह, बोहरा कृष्ण यादव, सुरेश यादव, राजेंद्र सिंह विकास, जितेंद्र के अलावा अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।