नारनौल, 18 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
इस वर्ष से चुनिन्दा केन्द्रीय और राज्य विश्वविद्यालयों/ संस्थानों, आइआइटी, एनआईटी, रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ एजुकेशन और राजकीय कॉलेजों में चार वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम में दाखिले किये जायेंगे| इसके लिए नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एनसीइटी-2023) का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) करेगी|
एनटीए ने एनसीइटी-2023 के लिए आवेदन मांगे हुए हैं| एजेंसी ने उम्मीदवारों की सुविधा के लिए आवेदन की तिथि 25 जुलाई तक बढ़ा दी है| पहले आवेदन की अंतिम तिथि 19 जुलाई थी|
इच्छुक उम्मीदवार अब 25 जुलाई की रात 11.30 बजे तक ऑनलाइन https://ncet.samarth.ac.in/ पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं| और फीस जमा करवा सकते हैं| आवेदन पत्रों में सुधार 26 और 27 जुलाई को किया जा सकता है|
यहाँ बता दें कि नयी शिक्षा नीति में अब बी.एड. चार साल के इंटीग्रेटेड कोर्स के रूप में हुआ करेगी| जो फिलहाल चुनिन्दा संस्थानों में शुरू की गई है, जिसके लिए आवेदन मांगे गए हैं|