नारनौल, 17 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
नारनौल क्षेत्र में सीआईए नारनौल की टीम ने अवैध शराब का कारोबार करने वालों पर शिकंजा कसते हुए कल दो आरोपियों के पास से करीब 6 पेटी अवैध शराब और बीयर बरामद की हैं। सीआईए की टीम ने नारनौल क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर बायपास टी-प्वाइंट नसीबपुर पर चैकिंग के दौरान आरोपियों से अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने अवैध शराब का कारोबार वाले दो आरोपितों प्रदीप व इंद्रजीत वासी खेडक़ी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को आज न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए नारनौल की टीम गश्त के दौरान लहरोदा बस अड्डा पर मौजूद थी, उसी समय टीम को गुप्त सूचना मिली कि प्रदीप वासी खेडक़ी और इंद्रजीत वासी खेडक़ी टाटा टैंपो में अवैध शराब लेकर नसीबपुर से महेंद्रगढ़ की तरफ आ रहे हैं। अगर तुरंत नाकाबंदी की जाए तो आरोपियों को अवैध शराब के साथ पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने बायपास टी-प्वाइंट नसीबपुर के पास नाकाबंदी कर चैकिंग करते हुए टाटा टेंपों से अवैध शराब बरामद की। आरोपियों के खिलाफ थाना शहर
नारनौल में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया और अवैध शराब को जब्त कर लिया।