• Breaking News

    हकेवि, महेंद्रगढ़ में दाखिले के लिए 18 से 26 तक होगा पंजीकरण

    नारनौल, 17 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)।
    हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए दाखिला प्रक्रिया के अंतर्गत विश्वविद्यालयीन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) 2023 के स्नातक कार्यक्रमों के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा घोषित नतीजों के बाद विश्वविद्यालय में स्नातक व इंटीग्रेटेड कार्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया अगले चरण में पहुँच गई है। 
    हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए काउंसलिंग हेतु पंजीकरण मंगलवार 18 जुलाई से शुरू हो रहे हैं। ऑनलाइन पंजीकरण की यह प्रक्रिया आगामी 26 जुलाई तक जारी रहेगी। पंजीकरण की इस प्रक्रिया के बाद मेरिट लिस्ट जारी होगी। इसके आधार पर दाखिले प्रदान किए जायेंगे। 

    दाखिला प्रक्रिया के संबंध में विश्वविद्यालय के सीयूईटी के नोडल ऑफिसर प्रो. फूल सिंह व डिप्टी नोडल ऑफिसर डॉ. जसवंत सिंह ने बताया कि स्नातक कार्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित होने के पश्चात विश्वविद्यालय में दाखिला लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। स्नातक व इंटीग्रेटेड कार्यक्रमों में दाखिले के लिए पंजीकरण 26 जुलाई, 2023 तक करवाया जा सकता है। इसके पश्चात 28 जुलाई को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर मेरिट लिस्ट उपलब्ध करवाई जाएगी तथा श्रेणीवार मेरिट लिस्ट व पहली काउंसलिंग 31 जुलाई को होगी। उन्होंने बताया कि दाखिले इच्छुक आवेदक पंजीकरण, सीटों का विवरण, फीस व अन्य दिशा निर्देश आदि विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।

    Local News

    State News

    Education and Jobs