• Breaking News

    पत्थर खान में भरे पानी में डूबे युवक का 17 घंटे बाद निकाला शव

    नारनौल, 04 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    गांव जोरासी के पास पहाडिय़ों में बनी एक पत्थर की खान में डूबने से 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक अपने दो अन्य दोस्तों के साथ खान में नहाने के लिए गया था। एसडीआरएफ भोंडसी की टीम ने 17 घंटे तलाशने के बाद खान से शव को बरामद किया है| घटना कल की है|

    जोरासी के पास पहाड़ियों में पत्थर की खान में अधिक खुदाई के कारण भूजल और बरसात का पानी भर गया है| इसमें कल गांव कादीपुरी का 21 वर्षीय निर्देश नामक युवक अपने दो दोस्तों के साथ नहाने के लिए गया था। उसके दोस्तों के अनुसार वे करीब 3 बजे वहां पर नहाने के लिए आए थे। मृतक के साथ नहाने के लिए गया एक युवक अमृतधारा कॉलोनी नारनौल का निवासी है, जबकि दूसरा युवक निवाज नगर गांव का रहने वाला है। तीनों युवक नहाने के लिए खान में उतर गए। कादीपुर निवासी निर्देश नहाते समय थोड़ा आगे चला गया। जहां पर गोता लगाने पर वह गहरे पानी में डूब गया। युवक के डूबने पर उसके दोस्तों ने बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन वह निकाल नहीं पाए।
    मृतक युवक कई देर तक बाहर नहीं निकला तो उसके दोस्तों ने इसकी सूचना उसके परिजनों व अन्य लोगों को दी तथा पुलिस को भी इसके बारे में बताया। सूचना मिलते ही पुलिस व उसके परिजन मौके पर पहुंचे। जिसके बाद युवक को पानी से निकालने के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए। 17 घंटे के रेस्क्यू के बाद एसडीआरएफ भोंडसी की टीम ने शव को खान के गहरे पानी से निकाला।
    गांव कादीपुर का डूबने वाला युवक निर्देश राजकीय कॉलेज नारनौल से बीकॉम कर चुका था तथा वह अब दिल्ली से बैंकिंग की तैयारी कर रहा था। 
    आपको बता दें कि ठेकेदारों ने पत्थर की बहुत गहरे तक खुदाई करने के बाद खान को ज्यों का त्यों छोड़ किया| अब खान में अधिक खुदाई के कारण भूजल और बरसात का पानी जमा हो गया है| जिसमें लोग नहाने जाते हैं| 

    Local News

    State News

    Education and Jobs