नारनौल, 11 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
अम्बाला में हुई जोरदार बरसात के कारण सडकों और विद्यालयों में पानी भर जाने के कारण उपायुक्त ने 15 जुलाई तक सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों का अवकाश घोषित कर दिया है|
जिला शिक्षा अधिकारी अम्बाला ने पत्र जारी करके जिला के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि भारी बरसात के कारण सडकों और विद्यालयों में पानी भर जाने के कारण उपायुक्त के आदेशानुसार जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों का 15 जुलाई तक अवकाश घोषित कर दिया है, इसलिए वे अपने अपने खंड में आदेशों की दृढ़ता से पालना सुनिश्चित करें |