क़स्बा निजामपुर में निजामपुर-नांगल चौधरी मार्ग पर बना रेलवे ओवरब्रिज मात्र चार साल में ही जर्जर होना शुरू हो गया है| पुल पर दरारें और गढ्ढे हो गये हैं। दो साल पहले भी यही स्थिति हो गई थी| तब भी लीपापोती कर दी गई थी|
यह ओवेरब्रिज 2018 में लगभग 14 करोड़ रूपये की लागत से बनकर तैयार हुआ था और मात्र चार साल में ही क्षतिग्रस्त हो गया। पुल पर कई जगह दरारे आ गई हैं। कुछ जगह से कंक्रीट गिरना शुरू हो गया है और सरिय साफ नजर आने लगे हैं। कुछ दरारों से बरसात का पानी रिस रहा है। पानी से सरिये और प्लेट जंग खा रहे हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है|
लोगो का आरोप है कि विभाग/ठेकेदार द्वारा फिर से लीपापोती की जा रही है| लोगों ने जनहित में पूरे ब्रिज की एक साथ उचित मरम्मत करवाने की मांग की है|