• Breaking News

    लॉजिस्टिक हब से 148 बी को जोड़ने की अड़चन दूर, सर्कल रेट पर ली जाएगी जमीन

    नारनौल, 11 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    जिले में बन रहे इंटीग्रेटेड मल्टीपरपज लॉजिस्टिक हब के लिए राजमार्ग 148 बी से ताजीपुर तक जाने वाले सडक़ मार्ग के संबंध में आज उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने लघु सचिवालय में ग्राम पंचायत तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक की। इस बैठक में 120 कनाल 5 मरला जमीन के लिए पंचायत ने अपना प्रस्ताव देने पर सहमति दी। 
    डीसी ने कहा कि इस जिले के लिए इंटीग्रेटेड मल्टीपरपज लॉजिस्टिक हब एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है। पूरे देश में ऐसे आठ प्रोजेक्ट हैं जिनमें से एक इस जिले में तैयार हुआ है। यह इस जिला व राज्य के लिए बहुत बड़ी बात है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में यह प्रोजेक्ट शुरू होने के बाद रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा। स्थानीय नागरिकों को प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री खुद इस प्रोजेक्ट को लेकर बहुत गंभीर हैं। ऐसे में अब ग्राम पंचायत जल्द से जल्द इस प्रोजेक्ट को सिरे चढ़ाने के लिए निर्धारित जमीन का प्रस्ताव दे। 
    उपायुक्त ने कहा कि सर्कल रेट के हिसाब से यह जमीन इस प्रोजेक्ट के लिए ली जाएगी। यह ग्राम पंचायत के भी हित में है कि उसके पास विकास कार्यों के लिए पैसा रहेगा। 
    बता दें कि राजमार्ग 148 बी से इस प्रोजेक्ट तक एक सडक़ मार्ग बनाया जाना है। इसमें 120 कनाल 6 मरला जमीन पंचायत की है। आज ग्राम पंचायत ने इस जमीन पर अपनी सहमति दी। इस बैठक में जिला राजस्व अधिकारी राकेश कुमार, एचएसआईआईडीसी के एजीएम एसएस लांबा, बीडीपीओ प्रमोद कुमार तथा नायब तहसीलदार गजे सिंह के अलावा ग्राम पंचायत के सदस्य मौजूद थे।

    Local News

    State News

    Education and Jobs