नारनौल, 05 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
सरकार ने आधार को बिना शुल्क अपडेट करवाने की समय सीमा 14 सितम्बर तक बढा दी है, अब नागरिक 14 सितम्बर तक अपने आठ से दस साल पुराने आधार कार्ड को निशुल्क अपडेट कर सकते हैं| पहले यह सुविधा 15 जून तक निशुल्क थी |
आधार कार्ड अपडेशन का कार्य नि:शुल्क किया जा रहा है। आधार कार्ड को ऑनलाइन अपडेट करने के लिए आधार कार्ड धारक को किसी प्रकार के शुल्क की अदायगी नहीं करनी होगी। जिन व्यक्तियों ने पिछले आठ या दस सालों में आधार कार्ड को अपडेट नहीं कराया है, ऐसे व्यक्ति को अपना आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए रिहायशी प्रमाण पत्र और स्वयं का पहचान पत्र ऑनलाइन अपलोड करना होगा।
आधार कार्ड धारक माई आधार पोर्टल से आधार ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं, इसके अलावा माई आधार एप में भी यह अपडेट किया जा सकता है, वहां पहचान पत्र के प्रमाण के रूप में स्वीकार्य दस्तावेजों की सूची भी है और पते का प्रमाण भी उपलब्ध है।