नारनौल, 11 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
गांव बसीरपुर की एक महिला अपनी 13 महीने की बेटी को साथ लेकर प्रेमी संग फरार हो गई। इस बारे में महिला के ससुर ने पुलिस को शिकायत दी है। जिसमें उसने नया गांव के एक युवक पर उसकी पुत्रवधू को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव बसीरपुर निवासी धर्मवीर ने शिकायत में बताया कि उसकी पुत्रवधू अपनी 13 महीने की पुत्री को साथ लेकर रात को घर से चली गई। उसके घर से जाने के बाद उन्होंने कई जगह उसकी तलाश की। तलाश करने पर भी वह नहीं मिली। जिसके बाद उन्हें पता चला कि नया गांव का जितेंद्र नामक युवक उसकी पुत्रवधू को बहला-फुसलाकर कहीं ले गया।
पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित ने उसकी पुत्रवधू की तलाश करने तथा आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। जिसके बाद पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 366 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।