• Breaking News

    पुलिस ने अवैध शराब की 122 पेटी और चार आरोपी पकडे

    नारनौल, 20 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के दिशा-निर्देशों में जिला पुलिस द्वारा अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। जिनके तहत अटेली क्षेत्र में सीआईए नारनौल की टीम ने अवैध शराब का कारोबार करने वालों पर शिकंजा कसते हुए कल एक आरोपित के पास से करीब 32 पेटी अवैध शराब की बरामद की हैं। सीआईए की टीम ने अटेली क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर गोकलपुर से नाकाबंदी कर चैकिंग के दौरान आरोपित से अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने अवैध शराब का कारोबार वाले आरोपित धर्मेंद्र उर्फ डी वासी डूडिमा की ढाणी झुंझुनूं राजस्थान को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपियों ने रेवाड़ी के गांव खेड़ा आलमपुर में मकान किराए पर लेकर गोदाम बनाया हुआ था, जहां से शराब लोड कर भेजी जाती थी। पुलिस ने पूछताछ में पता लगाया कि टाटा टेंपो गाड़ी में खेड़ा आलमपुर रेवाड़ी गोदाम से शराब भरकर जयपुर तक जाती और उसके बाद दूसरी गाड़ी में शराब में लोड कर गुजरात जानी थी।
    पुलिस ने मामले में जांच करते हुए आरोपित से पूछताछ में गोदाम का पता लगाया और तुरंत प्रभाव से वहां पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने गोदाम से 90 पेटी अवैध शराब बरामद की, जिन पर फॉर सेल इन पंजाब ओनली और फार सेल इन राजस्थान ओनली लिखा हुआ था।
    पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए गोदाम से अवैध शराब की पैकिंग करने वाले 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान बिट्टू वासी डाबला थाना पाटन सीकर, गिरवर वासी दादिया थाना शाहजहांपुर अलवर और कोशिंदर वासी मुसनोता थाना निजामपुर के रूप में हुई है। आरोपियों को आज न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
    पुलिस ने पूछताछ में पता लगाया कि आरोपित पिछले 1 साल से यह काम कर रहे थे। पंजाब से शराब लाकर रेवाड़ी गोदाम में रखते थे, जहां से शराब लोड कर राजस्थान भेजी जाती थी। राजस्थान से शराब को फ्रूटी के गत्ता बॉक्स इत्यादि में भरकर लॉजिस्टिक हब के माध्यम से गुजरात की तरफ भेजी जाती थी।

    पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए नारनौल की टीम गश्त के दौरान कनीना चौक अटेली पर मौजूद थी, उसी समय टीम को गुप्त सूचना मिली कि धर्मेंद्र उर्फ डी वासी डूडिमा की ढाणी झुंझुनूं राजस्थान अपने टाटा टैंपो में अवैध शराब भरकर रेवाड़ी से अटेली होते हुए जयपुर जाएगा। अगर तुरंत नाकाबंदी की जाए तो आरोपित को अवैध शराब के साथ पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने गोकलपुर के पास नाकाबंदी कर चेकिंग करते हुए टाटा टेंपो गाड़ी से अवैध शराब बरामद की गई। आरोपियों के खिलाफ थाना अटेली में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया और अवैध शराब को जब्त कर लिया।

    Local News

    State News

    Education and Jobs