• Breaking News

    सैनी सभा ने लगाया निशुल्क जाँच शिविर, 120 लोगों ने उठाया लाभ

    नारनौल, 02 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)।‌ 
    स्थानीय सैनी सभा के सौजन्य से शेल्बी हॉस्पिटल जयपुर द्वारा रविवार को सैनी धर्मशाला, रेवाड़ी रोड में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर आयोजित किया गया । 

    उक्त आशय की जानकारी देते हुए सैनी सभा के प्रधान बिशन सैनी ने बताया कि शेल्बी हॉस्पिटल जयपुर और सैनी सभा के संयुक्त तत्वाधान में चिकित्सा कैंप लगाया गया जिसमें डॉक्टर चिन्मय शर्मा वरिष्ठ हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ, डॉ नितिन गोयल रीड की हड्डी के विशेषज्ञ, डॉ दिवाकर शर्मा सामान्य रोग विशेषज्ञ ने अपनी सेवाएं दी। इसके अलावा निशुल्क जांच में, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर एवं बीएमडी हड्डियों में कैल्शियम की जांच की गई । 
    सभा के महासचिव निहाल सैनी ने बताया कि नारनौल शहर व आस पास गांव के 120 लोगों ने इस जांच शिविर का लाभ लिया। इस जाँच शिविर के आयोजन में अहम भूमिका अजय सैनी शेल्बी हॉस्पिटल जयपुर ने निभाई। सैनी सभा के प्रधान एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्यों ने आये हुई मेडिकल टीम का धन्यवाद किया। आज के इस जांच शिविर में सैनी सभा के उपप्रधान रोहतास सैनी, सचिव भारत सैनी, कोषाध्यक्ष बलवंत सैनी, विजय सैनी, अरुण सैनी, प्राचार्य सुरेश कुमार, यादराम सैनी, बनवारीलाल सैनी, ललित सैनी, राजकुमार सैनी, धर्मसिंह सैनी आदि अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

    Local News

    State News

    Education and Jobs