• Breaking News

    नीरपुर में स्टेडियम के लिए 12 एकड़ 7 कनाल जमीन चिन्हित, प्रस्ताव मुख्यालय भेजा

    नारनौल, 12 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह ने आज लघु सचिवालय में प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न मौकों पर की गई घोषणाओं के संबंध में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इसके अलावा उन्होंने एमपी लैड तथा सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत होने वाले कार्य की भी समीक्षा की।
    एडीसी ने कहा कि सीएम अनाउंसमेंट के तहत जो कार्य पूरे हो चुके हैं उनकी यूसी (यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट) जल्द से जल्द भिजवाई जाए। इसके अलावा सभी विभाग उनसे संबंधित विकास कार्यों को एडीसी कार्यालय में आकर अपडेट करवाएं ताकि सही वस्तुस्थिति का पता चल सके।
    उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा पर जल्द से जल्द अमल करके उनको पूरा करवाया जाए। इस मामले में जो भी अधिकारी लापरवाही करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
    नारनौल के लिए नीरपुर गांव में बनने वाले स्टेडियम के संबंध में अधिकारियों ने बताया कि नगर परिषद की ओर से 12 एकड़ 7 कनाल जमीन चिन्हित करके प्रस्ताव मुख्यालय पर भिजवा दिया गया है। इसके बाद इस जमीन पर खेल विभाग की ओर से स्टेडियम बनाने की प्रक्रिया शुरू की जानी है।
    इंटीग्रेटेड मल्टीपरपज लॉजिस्टिक हब के संबंध में अधिकारियों ने जानकारी दी कि जहां पर बिजली पानी सडक़ आदि ढांचागत कार्य लगभग पूरा हो गया है। जल्द ही अब आगे की कार्रवाई की जाएगी।
    जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि नांगल चौधरी में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य सितंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। वहीं रोडवेज जीएम ने नांगल चौधरी में बन रहे बस स्टैंड की जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्य सितंबर तक पूरा हो जाएगा।
    कनीना में बन रहे प्रशासनिक भवन के संबंध में अधिकारियों ने बताया कि यह कार्य लगभग 45 फ़ीसदी पूरा हो चुका है, वर्ष 2024 तक यह कार्य पूरा हो जाएगा।
    माधोगढ़ किले के संबंध में अधिकारियों ने बताया कि बिजली पानी के अलावा वहां लगभग सभी कार्य पूरे हो चुके हैं। विभिन्न गांव में बनने वाली ग्राम शालाओं के संबंध में अतिरिक्त उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्राम शालाओं का निर्माण जल्द से जल्द पूरा करवाया जाए ताकि ग्रामीणों को इसका लाभ मिले।
    इस मौके पर नगराधीश डा. मंगलसेन, सीएमओ डा. रमेश चंद्र आर्य, जीएम रोडवेज नवीन शर्मा तथा डीडीपीओ आशीष मान के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

    Local News

    State News

    Education and Jobs