नगर पालिका कनीना व अटेली में होने वाले चुनाव के लिए एफडीआर से वार्ड बंदी का कार्य किया जाएगा। इससे पहले यह कार्य सर्वे के द्वारा किया जाता था। अब इसी आधार पर अनुसूचित जाति तथा बैकवर्ड क्लास ए के लिए वार्डों का रिजर्वेशन तय होगा। ऐसे में अधिकारी इस कार्य के लिए 17 जुलाई से पहले-पहले एडहोक कमेटी की बैठक बुलाएं तथा इसका प्रस्ताव भिजवाएं। यह निर्देश उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर के साथ नई वार्डबंदी के संबंध में हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद अधिकारियों को दिए।
उपायुक्त ने बताया कि नई नोटिफिकेशन के अनुसार अब अटेली नगर पालिका में 11 की जगह 12 वार्ड होंगे, जबकि कनीना में 13 के बजाय 14 वार्ड बनाए जाएंगे। अधिकारी इस कार्य के संबंध में सभी प्रकार की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।
डीसी ने बताया कि इस बार यह नई व्यवस्था की गई है कि (एफडीआर) फैमिली इंफॉर्मेशन डाटा रिपोजिटरी की जनसंख्या से रिजर्वेशन का निर्धारण किया जाएगा। इससे पहले सभी वार्डों में मैनुअल तरीके से घर-घर जाकर सर्वे किया जाता था। उसी सर्वे के आधार पर आरक्षण की व्यवस्था होती थी। अब यह नई व्यवस्था की गई है। इसके लिए वोटर लिस्ट की मैपिंग की गई है। इसके अलावा बैठक में स्टांप ड्यूटी, शहरी क्षेत्र में स्वामित्व योजना व फसल बीमा योजना आदि के बारे में भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इस बैठक में जिला नगर आयुक्त अनुराग ढालिया, डीआईओ हरीश शर्मा व नगर परिषद अटेली के सचिव अनिल कुमार के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे