देश के एससी ओबीसी वर्ग के साथ हो रहे शोषण को लेकर अब चुप नहीं बैठा जाएगा। इन वर्गों को उनके हक दिलाने के लिए संघर्ष का रास्ता अख्तियार कर लिया गया है। यह बात लोकतंत्र सुरक्षा मंच के प्रदेश अध्यक्ष राजेश पंचाल व जगदीश प्रधान ने आज पत्रकार वार्ता में संयुक्त रुप से कही।
उन्होंने कहा कि संघर्ष की इसी कड़ी में 11 जुलाई को सुबह 11 बजे महेंद्रगढ़ के चौधरी देवीलाल पार्क में एससी-ओबीसी वर्ग की एक महापंचायत आयोजित की जा रही है, जिसे शुद्राज क्रांति का नाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस महापंचायत की अध्यक्षता भारत मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम करेंगे, जबकि इसमें पूर्व सांसद एवं पूर्व मंत्री राजकुमार सैनी मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे। महापंचायत का उद्घाटन महेंद्रगढ़ के जिला प्रमुख डॉ राकेश कुमार करेंगे।
मंच के पदाधिकारियों राजेश पंचाल व जगदीश प्रधान ने बताया कि देश में कुल जनसंख्या में से 52 प्रतिशत जनसंख्या एससी-ओबीसी वर्ग की है। इसके बावजूद भी ओबीसी वर्ग की प्राकृतिक संसाधन एवं संवैधानिक संसाधनों में भागीदारी संख्या के आधार पर शून्य के बराबर है। इसलिए एससी-ओबीसी वर्ग के लोगों की भागीदारी संख्या के आधार पर सुनिश्चित करने के लिए संघर्ष का रास्ता चुना है।
उन्होंने कहा कि महापंचायत के माध्यम से चलाए जा रहे इस संघर्ष में उनके मुख्य मुद्दे ओबीसी की जाति आधारित जनगणना करने, वंचित अनुसूचित जातियों की संख्या के अनुपात में भागीदारी करने, ओबीसी की संख्या के अनुपात में भागीदारी करने, एससी एसटी ओबीसी का बैकलॉग पूरा करने, ओबीसी से क्रीमीलेयर समाप्त करने, पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने, नीट में बांड पॉलिसी समाप्त करने, चुनाव में ईवीएम मशीन का प्रयोग बंद करने, 10 पिछड़ी जातियों को संख्या के अनुपात में राजनीतिक आरक्षण देने, एमएसपी का गारंटी कानून पास करने तथा रिजर्वेशन एक्ट लागू करने अहम होंगे। उन्होंने बताया कि इसके अलावा मंच द्वारा पाखंडवाद का विरोध करके राष्ट्रहित में पांच मुद्दे अहम रूप से चुने गए हैं। जिनमें 100 आरक्षण देने, एक परिवार एक रोजगार, मनरेगा को किसान व मजदूर से जोडऩे, हम दो हमारे दो और नौकरी न मिलने तक बेरोजगारों को दस हजार रूपए महीने पेंशन देना शामिल है।
इस मौके पर मंच के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी जेम्स रॉयल, सैनी सभा के प्रधान बिशन कुमार, उपप्रधान रोहतास कुमार, महासचिव निहाल सिंह, सचिव भरत सिंह, कोषाध्यक्ष बलवंत सिंह, सदस्य मदन लाल, लीगल एडवाइजर कृष्ण एडवोकेट, बालकिशन सैनी, राजकुमार व अशोक कुमार आदि भी उपस्थित थे।