• Breaking News

    कर्मचारी कॉलोनी में दिन दहाड़े 10 लाख रुपए की लूट

    नारनौल, 29 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    स्थानीय बस स्टैंड के पीछे स्थित कर्मचारी कालोनी में एक मेगा मार्ट के वर्कर से कथित रूप से बंदूक की दम पर दिनदहाड़े बदमाश करीब 10 लाख रुपए लूट ले गए। पीडि़त ने इसकी सूचना मेगा मार्ट के मालिकों को दी। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

    महेंद्रगढ़ रोड स्थित स्मार्ट मेगा मार्ट पर काम करने वाला कर्मचारी प्रदीप दोपहर बाद करीब 3 बजे कर्मचारी कॉलोनी स्थित मार्ट के मालिक के घर से पैसे लेने के लिए आया था। वह रुपयों का बैग लेकर घर से वापस जा रहा था। इस दौरान स्पर्श हॉस्पिटल से थोड़ा आगे बस स्टैंड की ओर जाने वाले मोड पर बाइक सवार नकाबपोश दो बदमाश आए तथा उन्होंने प्रदीप की बाइक को रुकवा लिया। पीछे से भी दो बाइक सवार और आ गए। प्रदीप के अनुसार उन्होंने प्रदीप की कनपटी पर बंदूक लगा दी। इसके बाद वे बैग को छीनकर फरार हो गए।
    इस बारे में प्रदीप ने मेगा मार्ट के मालिक को जानकारी दी। जिसके बाद मेगा मार्ट के मालिकों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मेगा मार्ट के मालिक और पुलिस मौके पर पहुंचे। एसएचओ रविंद्र कुमार ने भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। भारी पुलिस बल के कारण एम्पलाइज कॉलोनी छावनी में बन गई। मौके पर जगह-जगह पर पुलिस तैनात कर दी गई। पुलिस कॉलोनी में लगे सीसीटीवी को खंगालने में लग गई।

    Local News

    State News

    Education and Jobs