• Breaking News

    कल 10.00 बजे कनीना, 12.10 बजे सुंदरह तथा 03.15 बजे अटेली पहुंचेंगे सीएम

    नारनौल, 27 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 28 जुलाई को जिला महेंद्रगढ़ के अटेली विधानसभा क्षेत्र में तीन जगह पर अपने जन संवाद कार्यक्रम के माध्यम से जनमानस से रूबरू होंगे। इस दौरान वे आम लोगों से हरियाणा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में फीडबैक भी लेंगे। इसके अलावा अटेली विधानसभा क्षेत्र के लिए विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन भी करेंगे। इन सब तैयारियों के लिए आज उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया।

    मुख्यमंत्री सबसे पहले 10.00 बजे कनीना की अनाज मंडी में दिन का अपना पहला जनसंवाद कार्यक्रम शुरू करेंगे। इसके बाद वे दोपहर 12.10 बजे गांव सुंदरह में हरिजन चौपाल में जनसंवाद कार्यक्रम करेंगे। जिला का आखिरी जनसंवाद कार्यक्रम 3.15 बजे अटेली के राजकीय महिला कॉलेज में आयोजित किया जाएगा। 
    इन कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन पिछले कई दिनों से तैयारियां कर रहा है। कार्यक्रम स्थल पर ग्रामीण प्रवेश की झलक दिखाने के लिए स्टेज को झोपड़ीनुमा बनाया गया है। सभी जगह मुख्यमंत्री तथा उनके साथ स्टेज पर बैठने वाले गणमान्य नागरिक देसी मुढों पर विराजमान होंगे। मुख्य स्टेज पर मिट्टी व गोबर से लीपकर रंगाई की गई है। सभी जगह पर वाटर प्रूफ टेंट का इंतजाम किया गया है।
    उपायुक्त ने आज जिला के अधिकारियों को साथ लेकर मुख्यमंत्री के रूट का बारीकी से जायजा लिया। इस पूरे रूट पर बारिश होने की स्थिति में कहीं भी जलभराव ना हो इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को तैयारियां रखने के निर्देश दिए। कार्यक्रम स्थलों पर भी जलभराव रोकने के लिए पंपसेट लगाने के निर्देश दिए गए।

    Local News

    State News

    Education and Jobs