नारनौल, 25 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
प्रधान डाकघर नारनौल में आज से आधार कार्ड बनाने तथा उसमें सुधार करने का कार्य शुरू हो गया है। कोई भी व्यक्ति सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आधार कार्ड से संबंधित कोई भी कार्य करवा सकता है।
यह जानकारी देते हुए पोस्टमास्टर संतलाल ने बताया कि आधार में डेमोग्राफिक अपडेट के लिए 50 रुपए तथा अन्य बायोमेट्रिक अपडेट के लिए 100 रुपए शुल्क यूआईडीएआई द्वारा निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि नए आधार कार्ड के लिए कोई शुल्क नहीं है।
आपको बता दें कि आठ से दस साल पुराने आधार कार्ड अपडेट करवाने जरुरी हैं और इसके लिए 14 सितम्बर की तिथि तय की गई है| इसे मोबाइल से भी निशुल्क अपडेट किया जा सकता है |