भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी 1 जनवरी 2024 को क्वालीफाइंग तिथि मानकर मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी किया गया है। सभी अधिकारी इस पुनरीक्षण कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर लें। यह निर्देश हरियाणा के मुख्य चुनाव आयुक्त अनुराग अग्रवाल ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आयोजित निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों तथा सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान दिए।
श्री अग्रवाल ने कहा कि इस फोटोयुक्त मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 17 अक्टूबर को किया जाएगा। इसके बाद कोई भी नागरिक 31 नवंबर 2023 तक अपने दावे व आपत्ति दर्ज करा सकता है। उन्होंने बताया कि इस दौरान शनिवार व रविवार को विशेष अभियान भी चलाया जाएगा जो 21 व 22 अक्टूबर तथा 4 व 5 नवंबर को रहेगा। इस दौरान सभी बीएलओ अपने बूथ पर बैठेंगे। फोटोयुक्त मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 5 जुलाई 2024 को किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कोई भी नागरिक जो आगामी 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष का हो जाएगा वह अपना वोट बनवाने के लिए पहले ही आवेदन कर सकता है। इसके लिए चुनाव आयोग ने एनवीएचपी यानी नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल जारी किया है। इस पोर्टल पर जाकर वह अपना वोट बनवा सकता है। इसी प्रकार वोटर हेल्पलाइन एप (वीएचए) भी जारी किया गया है जो कोई भी नागरिक अपने मोबाइल पर डाउनलोड करके वोट बनवाने, कटवाने या कोई भी संशोधन करवाने के लिए आवेदन कर सकता है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि चुनाव आयोग का मुख्य मकसद फोटोयुक्त मतदाता सूची की गुणवत्ता को बरकरार रखना है। इसी उद्देश्य से अब साल में चार बार क्वालीफाइंग की तिथि निर्धारित की गई है। उन्होंने निर्देश दिए कि 21 अगस्त तक हाउस टू हाउस वेरिफिकेशन का कार्य सभी बीएलओ द्वारा किया जाएगा। इसके बाद 22 अगस्त से 15 सितंबर तक पोलिंग स्टेशन का रेशनलाइजेशन किया जाएगा। अगर किसी एक पोलिंग स्टेशन पर 1500 से अधिक मतदाता है तो वहां दूसरा पोलिंग स्टेशन बनाया जा सकता है।
उन्होंने निर्देश दिए कि बीएलओ को यह निर्देश दिए जाए कि वे एक आदमी से पांच या छह से ज्यादा फार्म स्वीकार न करें। बीएलओ आवेदन आने के बाद फील्ड विजिट जरूर करें। उन्होंने सभी वीआईपी वोटर की मार्किंग करने के भी निर्देश दिए।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान महेंद्रगढ़ के एसडीएम हर्षित कुमार, नारनौल के एसडीएम मनोज कुमार, नगराधीश डा. मंगल सैन व नायब तहसीलदार चुनाव विनोद तंवर के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।