• Breaking News

    जलभराव की आपात स्थिति में नागरिक 01282-251209 पर दें सूचना

    नारनौल, 10 जुलाई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    नॉर्थ हरियाणा को बाढ़ से बचाने के लिए साउथ हरियाणा की नदियां काम आएंगी। प्रदेश के कुछ हिस्सों में पिछले 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश का पानी अब दक्षिणी हरियाणा की कृष्णावती व दोहान नदी में डाला जाएगा। इससे जिला में जलस्तर में बहुत अधिक सुधार होगा और किसानों को फायदा होगा। ऐसे में अधिकारी सुनिश्चित करें कि बारिश के सीजन में जिला के शहरों में जलभराव ना हो और अधिक से अधिक पानी नदियों में डाला जाए। ये निर्देश उपायुक्त मोनिका गुप्ता आईएएस ने आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ बाढ़ प्रबंधन को लेकर हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद अधिकारियों को दिए।
    उन्होंने कहा कि फिलहाल 2 दिन से दोहान नदी में 200 क्यूसेक पानी डाला जा रहा है। इसके अलावा आज से कृष्णावती में भी पानी डालना शुरू कर दिया है। इससे जिला के किसानों को बहुत अधिक फायदा होगा। जवाहरलाल नेहरु फीडर से महेंद्रगढ़ कनाल में फिलहाल 750 क्यूबिक पानी चल रहा है जो की अब धीरे धीरे ओर बढ़ाया जा रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा पानी रिचार्जिंग के लिए यूज किया जा सके।
    डीसी ने कहा कि जिला में मानसून के सीजन को देखते हुए अभी से तैयारी रखें। किसी भी शहर व गांव में जलभराव नहीं होना चाहिए।
    उन्होंने बताया कि जिला में सिंचाई विभाग के पास 9 डीजल व 10 बिजली के पंप मौजूद हैं। बीडीपीओ व एमसी की तरफ से डिमांड पर ये सेट उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। फिलहाल 14 पंप विभिन्न विभागों की डिमांड पर स्थापित किए जा चुके हैं। जिला के सभी शहरों व गांव में बाढ़ से निपटने के लिए भी पुख्ता प्रबंध रहेंगे।
    उन्होंने डीएमसी को निर्देश दिए कि वे सभी शहरों में नालों की सफाई का निरीक्षण करें ताकि अत्यधिक बारिश होने की सूरत में जल्द से जल्द पानी की निकासी हो सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सडक़ों का भी निरीक्षण करें। कहीं भी मिट्टी के कटाव के कारण हादसा नहीं होना चाहिए।
    उपायुक्त ने बताया कि जिला में बाढ़ से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। नागरिक आपात स्थिति में 01282-251209 पर सूचना दे सकते हैं।
    इस बैठक में डीएमसी अनुराग ढालिया, एसडीएम महेंद्रगढ़ हर्षित कुमार, एसडीएम नारनौल मनोज कुमार, एसडीएम कनीना सुरेंद्र कुमार तथा सिंचाई विभाग के एक्सईएन आशुतोष यादव के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

    Local News

    State News

    Education and Jobs