• Breaking News

    पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति की हत्या

    नारनौल, 02 जून (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    पुलिस ने गाँव देवनगर (चामधेडा) के पास बरामद हुई गाँव सिगड़ी के विकलांग व्यक्ति की हत्या की गुत्थी को सुलझाने का दावा किया है| पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि हत्या के मामले में कार्रवाई करते हुए थाना सदर महेंद्रगढ़ और सीआईए महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने 8 घंटे के भीतर ही आरोपित रिंकू उर्फ जोगेंद्र वासी भीलगांव थाना बुहाना जिला झुंझनू राजस्थान हाल आबाद चामधेड़ा रोड महेंद्रगढ़ को गिरफ्तार कर लिया था। जिसे न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया था। पूछताछ में पुलिस ने पता लगाया कि मृतक की पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी। आरोपित रिंकू उर्फ जोगेंद्र ने वारदात को अंजाम दिया था। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने महिला आरोपिता को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपित रिंकू उर्फ जोगेंद्र को आज न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। 

    पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि चामधेड़ा नदी के पास एक डेड बॉडी पड़ी हुई है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों से पूछताछ कर मृतक की पहचान कराई। बलवान सिंह वासी गांव सिगड़ी ने थाना सदर महेंद्रगढ़ में शिकायत देते हुए बताया कि उसका भतीजा राकेश जमींदारे का काम करता है। दिनांक 27 मई को शाम के समय वह घर से अकेला गया था। आज सुबह सूचना मिली कि उसके भतीजे की डेड बॉडी चामधेडा नदी के पास पड़ी है। सूचना मिलने पर उसने और गांव के व्यक्तियों ने वहां पहुंच कर उसकी पहचान की। जिसके सिर व मुंह पर नुकीले हथियार से चोटें मारी हुई थी। शिकायतकर्ता ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वारदात का खुलासा कर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पूछताछ में पुलिस ने आरोपित से वारदात में प्रयोग की गई बसौली और बाईक बरामद

    Local News

    State News

    Education and Jobs