हरियाणा उदय के तहत जिला प्रशासन की ओर से जिला के दो गांवों में एक साथ महिला ग्राम सभा तथा ग्राम उत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान थनवास में मुख्य अतिथि के तौर पर सरपंच पवन सैनी तथा गांवड़ी जाट में सीडीपीओ कृष्णा यादव मुख्यातिथि के तौर पर मौजूद थी।
इस दौरान ग्रामीण महिलाओं ने मेहंदी प्रतियोगिता, मटका सजावट, रंगोली, मिट्टी के खिलौने बनाना, रस्साकशी तथा स्थानीय खेल में बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग की ओर से महाशय वेद प्रकाश तथा महाशय बलबीर की पार्टियों ने हरियाणवी संस्कृति से ओतप्रोत रागियों से ग्रामीणों का मनोरंजन किया। साथ ही सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के बारे में भी बताया।
गांवड़ी जाट में यह रहा विभिन्न गतिविधियों का परिणाम:
हरियाणा उदय आउटरीच प्रोग्राम के तहत गांव गांवड़ी जाट में आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता में नेहा प्रथम, प्रिया द्वितीय व संजू तृतीय स्थान पर रही। रंगोली प्रतियोगिता में प्राची प्रथम, अनूपमा द्वितीय व प्रीति तृतीय स्थान पर रही। मटका डांस प्रतियोगिता में अंजलि प्रथम, खुशी द्वितीय व सोफिया तृतीय स्थान पर रही। मटका दौड़ में मंजू प्रथम, सुमित्रा द्वितीय व लक्ष्मी तृतीय स्थान पर रही।रस्साकशी प्रतियोगिता में दया ग्रुप प्रथम व मैना ग्रुप द्वितीय स्थान पर रहा। पोट मेकिंग प्रतियोगिता में सुनीता प्रथम, गीता द्वितीय व कौशल्या तृतीय स्थान पर रही। इस अवसर पर सरपंच सुरेंद्र, स्वास्थ्य विभाग से डा. नीरज, ग्राम सचिव गजेंद्र भारद्वाज, एसईपीओ बलजीत सिंह, एबीपीओ विवेक यादव, स्वच्छ भारत मिशन से बीआरसी राजीव, जन स्वास्थ्य विभाग से बीआरसी अशोक कुमार, खेल विभाग से कोच धर्मपाल व मुकेश, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गांवड़ी जाट से प्राचार्य संजय यादव, उप-प्राचार्य बाबूलाल सैनी, डीपीई राजेंद्र सिंह, लेक्चरर भगत सिंह व अशोक कुमार के अलावा अन्य स्टाफ सदस्य व ग्रामीण मौजूद थे।
थनवास में यह रहा विभिन्न गतिविधियों का परिणाम:
हरियाणा उदय आउटरीच प्रोग्राम के तहत गांव थनवास में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में आरती प्रथम, जीनू व मुस्कान द्वितीय तथा पूनम व निशा तृतीय स्थान पर रही। मेहंदी प्रतियोगिता में खुशी प्रथम, साक्षी द्वितीय तथा निशा व उषा तृतीय स्थान पर रही। मटका प्रतियोगिता में हेमलता प्रथम, मुन्नी द्वितीय व संजीव तृतीय स्थान पर रही। नींबू प्रतियोगिता में मुनेश प्रथम, मीना द्वितीय व सोनू तृतीय स्थान पर रही। इस अवसर पर थनवास स्कूल प्रिंसिपल शेर सिंह यादव, प्रवक्ता अशोक, हवा सिंह व राजेश कुमार, पीटीआई हरीश, डा. अनिल यादव, आंगनबाड़ी वर्कर सरला देवी, खंड समन्वयक ईश्वर सिंह के अलावा गांव के विभिन्न लोग मौजूद थे।