नारनौल, 30 जून (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)।
नालसा योजना के तहत निशुल्क एवं सक्षम विधिक सेवा-2010 के तहत न्यायिक कॉम्पलेक्स नारनौल में लोगों को कानूनी सहायता देने के लिए फ्रंट ऑफिस स्थापित किया गया है। फ्रंट ऑफिस में जुलाई माह में अधिवक्ता बृजेंद्र प्रताप सिंह व सुधीर कुमार लोगों को कानूनी जानकारी देंगे। इसमें कोई भी नागरिक कानूनी सलाह व सहायता ले सकता है।
यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शैलजा गुप्ता ने बताया कि नालसा स्कीम के तहत न्यायिक कॉम्पलेक्स नारनौल में कानूनी सहायता के लिए फ्रंट ऑफिस स्थापित किया गया है। इसमें कोई भी व्यक्ति निशुल्क कानूनी जानकारी ले सकता है। उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय के दूरभाष नंबर 01282-250322 पर भी आमजन फोन कर कानूनी जानकारी ले सकते हैं।