स्थानीय नेता जी सुभाष चन्द्र बोस स्टेडियम के पास बने एक कॉटन के गोदाम में आज सुबह करीब 3:30 बजे आग लग गई। आग लगने का पता चलने पर पड़ोसी ने इसकी सूचना मालिक को दी। जिसके बाद मालिक ने दमकल को बुलाया। मौके पर पहुंची दमकल की 3 गाडिय़ों ने करीब 3 घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। आग पर काबू पाने के बाद भी सुलगे हुए कॉटन को बुझाने के लिए दमकल की एक गाड़ी सुबह 10 बजे तक लगी रही। वहीं आग पर पूर्ण रूप से काबू पाने के लिए गोदाम की साइड की दीवारों को तोडक़र कॉटन को बाहर निकाला गया।
नेता जी सुभाष चन्द्र बोस स्टेडियम के पास शशांक नाम के एक व्यक्ति ने गोदाम किराए पर ले रखा है। इस गोदाम में उसने कॉटन भरा हुआ था। बताया जा रहा है कि सुबह करीब 3:30 बजे पड़ोस में रह रहे लोगों ने को जलने की गंध आई और देखने पर गोदाम से धुआं उठता हुआ देखा। उन्होंने इसकी सूचना गोदाम के मालिक को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे गोदाम मालिक ने दमकल को बुलाया। मौके पर दमकल की 3 गाडिय़ां पहुंची। जिन्होंने करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिर भी कोटन कई जगह से सुलगती रही। जिसके चलते गोदाम की साइड की दीवारों को तोडक़र रुई गोदाम से बाहर निकाली गई। एतिहात के तौर पर दमकल की एक गाड़ी सुबह करीब 10 बजे तक गोदाम के बाहर खड़ी रही तथा दमकल कर्मी आग पर पूर्ण रूप से काबू पाने के लिए मशक्कत करते रहे।
गोदाम के मालिक शशांक ने बताया कि आगजनी की यह घटना शार्ट सर्किट के कारण हुई लगता है। उन्होंने बताया कि इसके कारण लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं फायरमैन देवेंद्र ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने के बाद तीन गाडिय़ों को मौके पर भेज दिया गया था। 9 कर्मचारियों ने मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।