• Breaking News

    भिवानी से बालाजी वाया नारनौल नयी बस शुरू

    नारनौल, 19 जून (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    हरियाणा राज्य परिवहन ने यात्रियों की सुविधा के लिए नारनौल से मेहंदीपुर बालाजी के लिए एक और बस चला दी है| यह बस भी भिवानी से बालाजी के बीच चलेगी, जो भिवानी डिपो द्वारा चलाई गई है| इससे पूर्व नारनौल डिपो ने भी भिवानी से बालाजी बस शुरू की थी|
    हरियाणा रोडवेज के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भिवानी डिपो ने भिवानी से बालाजी के बीच बस सेवा शुरू की है, जो चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, नारनौल, बहरोड़ और अलवर होते हुए बालाजी जाएगी| यह बस भिवानी से सुबह 10.30 बजे चलेगी और महेंद्रगढ़ से बालाजी का समय दोपहर 12.30 बजे रहेगा, जबकि नारनौल से दोपहर 2.00 बजे तय किया गया है| यह बस शाम छह बजकर 10 मिनट पर मेहंदीपुर बालाजी पहुंचेगी|
    वापसी में यह बस मेहंदीपुर से सुबह 6.00 बजे चलेगी और अलवर से 8.30 पर चलकर नारनौल आएगी| नारनौल से भिवानी के लिए सुबह 10.40 पर रवाना होगी| सूत्रों का कहना है कि यात्रियों की मांग और सुविधा के अनुसार समय में परिवर्तन भी किया जा सकता है| 
    आपको बता दें कि अभी कुछ ही दिन पहले ही नारनौल डिपो ने भी भिवानी से बालाजी बस सेवा शुरू की थी, जिसका समय भिवानी से सुबह 9.50 बजे और नारनौल से दोपहर एक बजकर 20 मिनट रखा गया था| यह बस वापसी में केवल नारनौल तक आती थी, नयी बस वापसी में भी भिवानी जाएगी|
    बसों के समय संबधी अधिक जानकारी इस वेबसाइट पर भी उपलब्ध है- https://www.roadwaysbustime.com/

    Local News

    State News

    Education and Jobs