नारनौल, 19 जून (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
अटेली-कनीना रोड पर गांव सलीममपुर की नहर के पास दो ट्रकों की टक्कर होने से एक ट्रक चालक की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का नागरिक अस्पताल से पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है। मृतक उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के जैतपुर गांव का रहने वाला था।
अटेली-कनीना रोड पर गांव सलीमपुर की नहर के पास दो ट्रकों की आपस में टक्कर हो गई। इस हादसे में उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के जैतपुर गांव के महिपाल की एक्सीडेंट में लगी चोटों के कारण मौत हो गई। इस बारे में मृतक के भाई संजू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका भाई करीब 1 साल से ट्रक पर ड्राइवर का काम करता था। गत दिवस उसे सूचना मिली की उसके भाई का अटेली-कनीना रोड पर एक्सीडेंट हो गया। सूचना पाकर वह तथा उसके परिवार वाले नागरिक अस्पताल नारनौल आए तथा शव की शिनाख्त की। शिकायत में बताया है कि उसके भाई के ट्रक को एक अन्य ट्रक चालक ने लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी। जिसके कारण उसके भाई की मौत हो गई। वहीं पुलिस ने मृतक के शव का नारनौल के नागरिक अस्पताल से पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।