• Breaking News

    सडक़ हादसे में बिहार के मजदूर की मौत

    नारनौल, 02 जून (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    सडक़ हादसे में मजदूर की मौत हो गई। मजदूर मूल रूप से पश्चिमी चंपारण बिहार का रहने वाला था। अब वह कई दिनों से नारनौल शहर में ही रह रहा था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है।
    बिहार के पश्चिमी चंपारण निवासी कृष्ण कुमार यादव नारनौल में रह कर डंपिंग यार्ड में मजदूरी का कार्य करता था। गत दिवस वह अपने कार्यस्थल से बाइक पर सवार होकर बाईपास से शहर की ओर जा रहा था। इस दौरान एक ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक ने उसको पीछे से टक्कर मार दी। जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको इलाज के लिए नारनौल के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया, लेकिन तबीयत ज्यादा खराब हो जाने के कारण चिकित्सकों ने उसको हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद उसके परिजन उसको बहरोड़ के एक निजी अस्पताल में ले गए। लेकिन वहां भी तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो परिजन उसको लेकर पीजीआई रोहतक चले गए। जहां पर उपचार के दौरान घायल युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक के भाई धर्मेंद्र यादव के बयान पर आरोपी ट्रैक्टर ट्रॉली चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Local News

    State News

    Education and Jobs