नारनौल, 29 जून (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद को जेड प्लस सुरक्षा दिए जाने तथा उन पर हमला करने वालों को तुरंत गिरफ्तार किए जाने की मांग को लेकर अनेक संगठनों ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन प्रेषित किया है।
भीम आर्मी के संस्थापक व आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद पर सहारनपुर के देवबंद में हुए कातिलाना हमले की घोर निंदा करते हुए विभिन्न संगठनों ने जिला उपायुक्त महेंद्रगढ़, स्थित नारनौल की अनुपस्थिति में तहसीलदार गजे सिंह के मार्फत राष्ट्रपति को एक ज्ञापन दिया। जिसमें चंद्रशेखर आजाद पर हुए कातिलाना हमले के दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर रासुका की कार्रवाई अमल में लाने और चंद्रशेखर को गृह मंत्रालय से स्पेशल जेड प्लस सुरक्षा उपलब्ध करवाने की मांग की गई ।
भीम आर्मी जिला अध्यक्ष नवीन थाना ने कहा उक्त मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चला कर जल्द से जल्द दोषियों को सजा दिलाई जाए। ज्ञापन के समय कामरेड सुभाष चंद्र एडवोकेट, प्रधान विमल सांवरिया, सुरेंद्र अंबेडकर, शेर सिंह, कृष्ण तोबड़ा, खुशवंत सिंह, मंजीत बादल, अमित राय मलिकपुर, प्रीतम नारनोलिया, शशिकांत, कृष्ण कुमार, चंद्रजीत सांवरिया व सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।