• Breaking News

    मिड-डे-मील कार्यकर्ता यूनियन का धरना दूसरे दिन भी जारी, ज्ञापन सौंपा

    नारनौल, 20 जून (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    मिड-डे मील कार्यकर्ता यूनियन संबंधित एआईयूटीयूसी व हरियाणा संयुक्त कर्मचारी मंच के बैनर तले स्थानीय लघु सचिवालय में अनिश्चितकालीन धरना आज दूसरे दिन भी जारी रहा, धरने की अध्यक्षता जिला प्रधान सुनीता जांगड़ा ने की तथा संचालन उप प्रधान सन्तोष ने किया। उसके बाद नारेबाजी करते हुए मास्टर सुबे सिंह के नेतृत्व में लघु सचिवालय से शहर के मुख्य मार्गों महावीर चौक होते हुए मंत्री कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया तथा उनके निजी सचिव के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम एक मांग पत्र सौंपा।
    धरने को सम्बोधित करते हुए जिला प्रधान ने कहा कि हम बेहद गरीब परिवारों से हैं तथा मामूली मानदेय वह भी पूरे साल का नहीं, साल में 10 महिने का ही वेतन दिया जाता है, वह भी समय पर नहीं, इसलिए हम बाध्य होकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। जिला कार्यकारिणी ने निर्णय लिया कि 21 जून को नांगल चौधरी के विधायक डा. अभय सिंह यादव को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा जाएगा। 
    आज के धरने को हरियाणा संयुक्त कर्मचारी मंच के राज्य महासचिव व एआईयूटीयूसी जिला प्रधान मास्टर सुबे सिंह ने भी सम्बोधित करते हुए कहा कि मिड डे मील कुक कम हैल्पर्स सरकार की पौषाहार की नीति को लागू कर नौनिहालों को कुपोषण से बचाने का काम कर रही है इसलिए मिड डे मील कुक कम हैल्पर्स की ममतामयी भावना का सच्चा सम्मान यही होगा कि मिड डे मील कुक कम हैल्पर्स की न्यायसंगत मांगों को स्वीकार किया जाए। आज के धरने में सैकड़ों मिड डे मील कुक कम हैल्पर्स ने भाग लिया, जिसे एआईयूटीयूसी जिला सचिव छाजूराम रावत, ब्लाक प्रधान माया, उप प्रधान सन्तोष, राजेश, बीना, बनीता, इन्दिरा, मनीषा, प्रेमलता, सुमित्रा, फूला, लाली, कृष्णा, कश्मीरा, सन्तरा, कुसुम, देवेन्द्र कौर, बाला, कविता, कौशल्या, स्नेह लता, सन्तोष, निर्मला, रेनू, सरिया, कविता ने सम्बोधित किया।
    अनिश्चितकालीन धरने और मांगों का ग्रामीण चौकीदार संगठन के जिला प्रधान सुरेश चन्द नंगली, बस्ती राम, एजुसैट स्कूल चौकीदार संगठन के जिला प्रधान धर्मपाल यादव, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के उप प्रधान मुकेश कुमार यादव सहित अनेक संगठनों ने समर्थन किया।

    Local News

    State News

    Education and Jobs