नारनौल, 14 जून (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
महेंद्रगढ़ के गांव पाली की एक (32) वर्षीय महिला की बुधवार सुबह पाली-लावन के कच्चे रास्ते पर ट्रक द्वारा कुचल दिए जाने से मौत हो गई। वह ट्रक को देखकर स्कूटी के पास खड़ी हो गई, लेकिन फिर भी ट्रक ने उसे कुचल दिया। वह टायरों में फंस गई और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। ट्रक को काबू कर, ड्राइवर के खिलाफ धारा 279, 304ए आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है।
गांव पाली निवासी सत्यवीर सिंह ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि वह सुबह अपने कुएं से अपने घर आ रहा था। कृषि विज्ञान केंद्र पाली के नजदीक पहुंचा तो गांव की मोनिका दूध लेकर अपने घर आ रही थी। उसके आगे सडक़ किनारे एक स्कूटी साइड में खड़ी हुई थी। कच्चे रास्ते पर अचानक ट्रक ड्राइवर अपने ट्रक को तेज गति, गफलत व लापरवाही से पीछे करने लगा। ट्रक को देखकर मोनिका स्कूटी के पास जा कर खड़ी हुई। इसके बाद ड्राइवर ने अपने ट्रक को मोनिका व स्कूटी के ऊपर चढ़ा दिया। स्कूटी व मोनिका ट्रक के नीचे फंस गई। ड्राइवर अपने ट्रक को मौके पर छोडक़र भाग गया। कुछ समय बाद स्कूटी मालिक जयपाल व गांव के लोग मौके पर पहुंचे। मोनिका को ट्रक के नीचे से निकाल कर नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ में पहुंचाया, यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मोनिका को मृत घोषित कर दिया। सदर थाना इंचार्ज श्योताज सिंह ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर ड्राइवर के खिलाफ धारा 279, 304ए आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है।