• Breaking News

    अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह ने दिखाई योग मैराथन को हरी झंडी

    नारनौल, 19 जून (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    हरियाणा योग आयोग, आयुष विभाग तथा जिला प्रशासन के तत्वावधान में होने वाले नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए सोमवार को स्थानीय आईटीआई में फाइनल रिहर्सल की गई। इस बार 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के जन स्वास्थ्य मंत्री डॉ बनवारी लाल मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे।
    हल्की बूंदाबांदी के बीच योगा प्रोटोकॉल के तहत हुई फाइनल रिहर्सल के बाद अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह ने हर आंगन योग का संदेश देने के लिए योग मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रोज करो योग, दूर भगाओ रोग के नारे लिखी तख्तियां लेकर युवाओं ने नागरिकों को योग को दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रेरित किया।
    अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि सफल जीवन के लिए हमारे मन और शरीर को पॉजिटिव एनर्जी की जरूरत होती है। हमारी प्राचीन पद्धति योग से पॉजिटिव एनर्जी प्राप्त की जा सकती है। इसके लिए हम सबको योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आईटीआई में होने वाले जिला स्तरीय योगा कार्यक्रम के लिए जिला के सभी नागरिकों से आह्वान किया है कि वे भारी संख्या में पहुंचकर इस कार्यक्रम का हिस्सा बने।
    एडीसी ने बताया कि 21 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में हजारों की संख्या में विद्यार्थी, अधिकारी, कर्मचारी, पुलिस तथा विभिन्न सामाजिक संगठन व आम नागरिक हिस्सा लेंगे। पूरे देश में सुबह 7 से 8:30 तक योगा प्रोटोकॉल के अनुसार योगा करवाया जाएगा। इसी कार्यक्रम के अनुसार जिला प्रशासन की ओर से सुबह 6 बजे ही तैयारियां शुरू हो जाएंगी ताकि ठीक 7 बजे योगा कार्यक्रम शुरू किया जा सके। आज हुई फाइनल रिहर्सल में बजरंग योगाचार्य, अरुण, रीना कुमारी तथा नितिन ने प्रोटोकॉल के अनुसार योग क्रियाएं करवाई।
    कार्यक्रम के दौरान एसडीएम मनोज कुमार, डीडीपीओ आशीष मान, डा शशिबाला, डा सतीश व डा ललित मोहन जोशी के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

    Local News

    State News

    Education and Jobs