नारनौल, 21 जून (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से आज उपायुक्त मोनिका गुप्ता की अध्यक्षता में खंड नांगल चौधरी के गांव जैनपुर में पर्यावरण मंजूरी के लिए लोक सुनवाई की गई।
इस मौके पर जैनपुर व आसपास के गांव के लोगों ने उपायुक्त को पत्थर खनन से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में आपत्ति व सुझाव दिए।
डीसी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि नियमों के विरुद्ध व आप की सहमति के बिना कोई भी कार्य नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर किसी नागरिक को और भी कोई आपत्ति या सुझाव देना है तो व आरओ कृष्ण कुमार से भी संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर एसडीएम मनोज कुमार माइनिंग अधिकारी भूपेंद्र सिंह, जिला परिषद चेयरमैन डा. राकेश कुमार, डीडीपीओ आशीष मान, बीडीपीओ प्रमोद कुमार, पोलूशन बोर्ड से एसडीओ अनुज कुमार के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।