नारनौल, 6 जून (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
गांव नीरपुर के पास बने फ्लाईओवर के नजदीक हुए सडक़ हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक महिला राजस्थान के झुंझुनू जिला के गांव काजडा की रहने वाली थी। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया, जबकि घायल की गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है|
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान के झुंझुनू जिला के काजडा निवासी करीब 50 वर्षीय नागपती देवी कार से शाहजहांपुर से अपने गांव काजड़ा आ रही थी। सुबह करीब साढ़े तीन बजे वे नीरपुर के फ्लाईओवर के पास पहुंचे थे कि ड्राइवर को झपकी आ गई। जिसके कारण कार एक पेड़ से जा टकराई। इसकी वजह से राजस्थान के सिंघाना निवासी चालक सौरभ और नागपति गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। जबकि सौरभ की गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।