हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के जैव रसायन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. पवन कुमार मौर्य, जैव प्रौद्योगिकी विभाग, यूपीईएस, देहरादून के डॉ. पीयूष कुमार, शिव नादर विश्वविद्यालय के डॉ गणेशलेनिन कंदासामी तथा मानव रचना विश्वविद्यालय के डॉ. जितेंद्र पाल द्वारा संपादित व एल्सेवियर द्वारा प्रकाशित पुस्तक का हकेवि के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने विमोचन किया। ‘ऑक्साइड्स फॉर मेडिकल एप्लिकेशन्स‘ नामक इस पुस्तक का विमोचन करते हुए कुलपति संपादकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह पुस्तक स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र में काम कर रहे अकादमिक पेशेवरों के लिए काफी प्रासंगिक है।
प्रो. टंकेश्वर कुमार को पुस्तक की पहली प्रति भेंट करते हुए पुस्तक के संपादक प्रो. पवन कुमार मौर्य ने कहा कि यह पुस्तक चिकित्सा अनुप्रयोग के लिए ऑक्साइड की भूमिका को कवर करती है।
विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंटरडिसिप्लिनरी एंड एप्लाइड साइंसेज की अधिष्ठाता व शोध अधिष्ठाता प्रो. नीलम सांगवान ने संपादकों को बधाई दी। यह पुस्तक ऑक्साइड के सबसे अधिक प्रासंगिक चिकित्सा अनुप्रयोगों जैसे बायोसेंसिंग, ड्रग डिलीवरी, टिशू इंजीनियरिंग और अन्य में उनके उपयोग का अवलोकन प्रदान करती है। इस अवसर पर प्रो. अंतरेश कुमार, डॉ. सौरभ सक्सेना, डॉ. उषा नागराजन, डॉ. मुलका मारुति, डॉ. नीलम, डॉ. पूजा और डॉ. इंद्रजीत कुमार भी उपस्थित रहे।