नारनौल, 7 जून (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
धोलेड़ा जोन में स्थित एक क्रेशर संचालक ने गाँव धोलेड़ा के सरपंच सहित दो लोगों पर मंथली माँगने का आरोप लगाते हुए, पुलिस को शिकायत दी है| पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मनजीत नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धोलेड़ा क्रेशर जोन में स्थित एक क्रेशर मालिक ने निजामपुर थाने में शिकायत देकर आरोप लगाया है कि मंगलवार को गांव धोलेड़ा के एक व्यक्ति मनजीत ने उनके क्रेशर के सामने जेसीबी मशीन से रास्ते को खुदवा दिया। जब क्रेशर संचालक द्वारा विरोध किया गया तो मनजीत द्वारा धोलेड़ा के सरपंच के नाम पर उस पर मंथली देने का दबाव बनाया गया। जिसको लेकर उनके द्वारा पुलिस को शिकायत दी गई है।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी मंजीत को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है| मामले की जानकारी लेने के लिए धोलेड़ा के सरपंच से संपर्क करने का प्रयास किया, किन्तु उनसे संपर्क नहीं हो सका|