नारनौल, 15 जून (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के एसडीओ सिटी नारनौल सब डिवीजन कार्यालय में कार्यरत कंजूमर क्लर्क दीपक कुमार ने ठेकेदार पर मारपीट किए जाने का आरोप लगाया है। आरोप है कि ठेकेदार ने बुधवार देर शाम को करीब 7:30 बजे कार्यालय में ही आकर क्लर्क के साथ मारपीट की। जिसके बाद क्लर्क ने एक शिकायत निगम के एसडीओ को दी है।
नारनौल के दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम सिटी सब डिवीजन कार्यालय में कार्यरत कंजूमर क्लर्क दीपक कुमार ने बताया कि वह सिटी सब डिवीजन नारनौल कार्यालय में कंजूमर क्लर्क के पद पर कार्यरत है। बुधवार शाम को करीब 7:30 बजे गांव चिंडालिया का ठेकेदार मुन्ना उसके पास आया। उस दौरान ठेकेदार नशे में था। उसने कार्यालय में आकर उसके साथ मारपीट व बदतमीजी की साथ ही उसे गोली से जान से मारने की धमकी भी दी। उसने बताया कि इस दौरान एसडीओ सिटी नारनौल रितेश, एसडीओ उमेश यादव तथा डिवीजन डाटा ऑपरेटर अंकुर भी मौजूद थे। उसने एसडीओ से उक्त ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए लिखित में शिकायत भी दी है।